वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग स्वदेशी को अपनाकर विदेशी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. त्योहारों पर एक दुकान पर स्वदेशी दीपों के स्टॉल लगे दिखे और लोग खूब उसे पसंद भी कर रहे हैं. इस बार वाराणसी के लोगों का मानना है कि स्वदेशी अपनाओ और विदेशी छोड़ो. उनका यह भी कहना है कि वाराणसी में इस बार इको फ्रेंडली दिवाली मनाई जाएगी.
पर्यावरण को बचाने के लिए मनाएंगे इको फ्रेंडली दिवाली
देश भर में चाइना निर्मित झालरों ने अपना जाल बिछा रखा है. झालरों को लोग बेहद पसंद करते हैं और अपने घरों, छतों पर लगाते हैं. दिवाली पर इन झालरों ने स्वदेशी चीजों के बाजार को करीब खत्म ही कर दिया है, लेकिन अब फिर लोग हाथ से बने हुए दीयों की ओर फिर जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि हम अपने पर्यावरण को बचाएंगे और इको फ्रेंडली दिवाली मनाएंगे. हम अपनी स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल कर विदेशी चीजों का बहिष्कार करेंगे.