वाराणसी : गुरूवार को पुणे से रांची पहुंचे विमान को मौसम खराब होने के चलते एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. करीब आधे घंटे तक विमान रांची हवाई क्षेत्र में आसमान में चक्कर लगाता रहा. बाद में उसे डायवर्ट कर वाराणसी भेज दिया गया. वाराणसी में डेढ़ घंटे तक यह विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रांची में मौसम ठीक हो जाने पर विमान को वाराणसी से उड़ान भरने की अनुमति मिली.
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E6952 ने गुरुवार को सुबह 5:25 बजे पुणे से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. विमान सुबह 7:20 बजे रांची हवाई क्षेत्र में पहुंच गया, लेकिन मौसम खराब था. जिसके चलते विमान हवा में चक्कर लगाता रहा. मौसम में सुधार न होने के कारण और फ्यूल खत्म होने की स्थिति में 7:50 बजे एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) द्वारा विमान को वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. जिसके बाद विमान 8:20 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा. विमान करीब डेढ़ घंटे तक रूका रहा. बाद में मौसम में सुधार होने के बाद 9:50 बजे यह विमान वाराणसी से रांची के लिये प्रस्थान किया जो 10:20 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरा.
ये भी पढ़ें : कानपुर देहात में चला बुलडोजर, अफसरशाही रही हावी-देखें ये रिपोर्ट
मौसम खराबी के चलते विमान को रांची में उतरने की नहीं मिली अनुमति, वाराणसी किया गया डायवर्ट - एयरपोर्ट पर खड़ा रहा विमान
गुरूवार को पुणे से रांची पहुंचे विमान को मौसम खराब होने के चलते एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. वाराणसी में डेढ़ घंटे तक यह विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा.
एयरपोर्ट
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रांची एयरपोर्ट पर मौसम में खराबी के चलते विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया था. वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि इंडिगो एयरलाइंस का एक अन्य विमान 6E7561 भी कोलकाता से रांची पहुंच गया था. मौसम खराब होने के कारण उस विमान को भी रांची से वापस कोलकाता भेजना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप