वाराणसी:वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार किलोग्राम से ज्यादा वजन के सोने को राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम (डीआरआई) ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वाराणसी डीआरआई टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. सोने की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीआरआई वाराणसी के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद कुमार राय और इंटेलिजेंस ऑफिसर लेखराज ने बताया उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि सीमा शुल्क चोरी करने के लिए मोरेह सीमा के रास्ते म्यामांर के रास्ते तस्करी कर 28 पीस सोना डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक जाने वाली 20503 राजधानी एक्सप्रेस के जरिये भारी मात्रा में तस्करी का सोना ले जाया जा रहा है. तस्करी का सोना म्यांमार सीमा (मोरेह बॉर्डर) के जरिए भारत लाया गया और दिल्ली में इसकी डिलवरी की जानी थी.