वाराणसी: आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में पहुंचे पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्रीडॉ. नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने कहा कि इस महोत्सव का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों को याद कर रही है. काशी आजादी की लड़ाई के दौरान साहित्यिक जागरण का भी केंद्र रहा था.
वाराणसी में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा- आजादी का अमृत महोत्सव सांस्कृतिक जागरण का माध्यम बना - वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव
वाराणसी में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये महोत्सव सांस्कृतिक जागरण का भी माध्यम बना है. देश की युवा पीढ़ी भारत की सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासतों से परिचित हो रही है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य
वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित चित्र प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसमें यूनियन बैंक, नेहरू युवा केंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, जिला समाज कल्याण कार्यालय, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, बैंक ऑफ बड़ोदा और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप