वाराणसी:जिले में भक्तों ने रविवार सुबह माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा नदी में पवित्र स्नान किया. माघ माह में पूर्णिमा के दिन माघी पूर्णिमा मनाई जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह दिन आमतौर पर जनवरी या फरवरी के महीने में आता है. लोग इस दिन नदियों में पवित्र स्नान करते हैं और प्रार्थना करते हैं. इस दिन को हिंदू बहुत ही शुभ मानते हैं.
मान्यता है कि माघ मास की अंतिम पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर पूरे माघ महीने के पुण्य को पाया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन जब कर्क राशि में चंद्रमा और मकर राशि में सूर्य का प्रवेश होता है, तभी माघ पूर्णिमा का योग बनता है. इस पूर्णिमा को पुण्य योग भी कहा जाता है. इस खास दिन गंगा स्नान करने का विशेष फल माना गया है. दशाश्वमेध घाट पर और प्रयाग घाट पर भक्तों का हुजूम भोर से ही देखने को मिल रहा है. लगातार लोग ठंड को दरकिनार कर यहां पहुंचकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं.