उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर संगमनगरी पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मकर संक्रांति स्नान पर्व और माघ मेले के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है. माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही श्रद्धालु मां गंगे की गीत और कीर्तन करते आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे संगमनगरी.

By

Published : Jan 15, 2020, 10:36 AM IST

प्रयागराज: मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर संगमनगरी में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की टोली घाट पहुंचने के लिए पैदल निकल चुकी है. सिर पर गठरी लिए और एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए भक्त एक ही भाव के साथ माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. माघ मेला क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. पुलिस और मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

संगमनगरी में मकर संक्रांति स्नान पर्व का जश्न.

भजन कीर्तन गाते संगम घाट पहुंचे श्रद्धालु
माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही श्रद्धालु मां गंगे की गीत और कीर्तन करते आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे का हाथ पकड़े भक्त एक साथ संगम घाट पहुंचने लिए कदमताल मिलाकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे से बिछड़ न जाये इसके लिए एक दूसरे को धागे में बांधकर बढ़ रहे हैं. गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद दूर-दराज से आये श्रद्धालु दान, पुण्य कर मोक्ष की प्राप्ति करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
प्रयागराज आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर पुलिस और मेल प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते मेला क्षेत्र सिविल डिफेंस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स, सिविल फोर्स, घाटों पर जल पुलिस और पूरे मॉल क्षेत्र में चौक चौराहों पर भी जवानों की तैनाती कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक दिन में दूसरा मामला

मंगलवार शाम से ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया और सुबह भोर से संगम घाट पर स्नान भी शुरू हो गया है. माघ मेले का मुख्य पर्व मकर संक्रांति स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार है. पर्व के मद्देनजर मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. सभी वाहन पार्किंग जोन में खड़े कराए जा रहे हैं और वहां से श्रद्धालु पैदल चलकर स्नान घाट तक पहुंच रहे हैं. मेले में वृद्ध और दिव्यांग के लिए कोई भी ट्रैफिक नियम लागू नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details