वाराणसी: यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. आज सुबह केशव मौर्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी के व्हाट्सऐप अकाउंट हैकिंग के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं अभी तक 3 लोगों को जानता हूं जो चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रियंका गांधी आखिर ऐसी क्या हैं कि सरकार उनके व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक करेगी. वह बुरी तरह से यूपी में हारी हुई नेता हैं और उनको ट्विटर पर ही राजनीति करनी है. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा इसका स्वागत होगा.