उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ने प्रियंका पर साधा निशाना, कहा- चर्चा में बने रहना कुछ लोगों की आदत - deputy cm reached varanasi on a two-day tour

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौैर्य दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के व्हाट्सऐप अकाउंट हैकिंग के बयान पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौैर्य.

By

Published : Nov 4, 2019, 12:31 PM IST

वाराणसी: यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. आज सुबह केशव मौर्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी के व्हाट्सऐप अकाउंट हैकिंग के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं अभी तक 3 लोगों को जानता हूं जो चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौैर्य.

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रियंका गांधी आखिर ऐसी क्या हैं कि सरकार उनके व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक करेगी. वह बुरी तरह से यूपी में हारी हुई नेता हैं और उनको ट्विटर पर ही राजनीति करनी है. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा इसका स्वागत होगा.

सीबीआई जांच के दिए आदेश
डीएचएफएल कंपनी से चंदा लेने और यूपी के ऊर्जा मंत्री पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर कहा कि 17 मार्च से यह सारी प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी और 19 मार्च को हमारी सरकार ने शपथ लिया था. इसमें एफआईआर, गिरफ्तारी होने के साथ ही साथ सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- संघ पर बोलने से पहले अपनी पार्टी की चिंता करें अखिलेश: केशव प्रसाद मौर्य

बिजली कर्मियों के पीएफ घोटाले के मामले में पूछे जाने पर केशव प्रसाद ने कहा कि हमें विपक्ष के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार ईमानदार है, हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details