उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Deputy CM डॉ. दिनेश शर्मा बोले- काशी विश्वनाथ मंदिर से दिखेंगीं निर्मल गंगा...सैकड़ों वर्षों तक याद रखा जाएगा - etvbharat up news

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर से अब निर्मल गंगा दिखेंगी. इस प्रयास को सैकड़ों वर्षों तक याद रखा जाएगा.

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.
वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.

By

Published : Nov 27, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 8:50 AM IST

वाराणसीः दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने सर्किट हाउस में कहा कि मथुरा, काशी, प्रयागराज और लखनऊ समेत यूपी में विकास की गंगा बह रही है. बाबा विश्वनाथ का धाम जो पूरे भारत ही नही पूरे देश के हिंदुओं के आस्था का केंद्र था, आज वहां से मां गंगा का अवरिल व निर्मल प्रवाह दिखेगा.

पहले गलियों में लोग एक-दूसरे से टकराकर बाबा के दर्शन करने के लिए लालायित रहते थे और कई वंचित हो जाते थे. अब ऐसा नहीं होगा. आज भव्य परिसर का जो स्वरूप उभर कर आया हैं मैं समझता हूं कि ये भारत की संस्कृति और स्मृतियों का हज़ारों साल तक लोग याद रखेंगे.

इस अविरल गंगा के प्रवाह में उसकी स्वच्छता के साथ तटों का सौंदर्यीकरण, पुलों का जाल बिछाया जाना, इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया जाना और अब बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की स्थिति आना शामिल है. यह मंगल कामनाओं का समय है. कहा कि पीएम मोदी यहां के सांसद हैं.

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.

यह सौभाग्य है कि उन्होंने आते ही कहा था मां गंगा ने बुलाया है. उन्होंने यहां के गौरवशाली स्वरूप की पुनसंरचना की जिम्मेदारी पूरी करके दिखाई.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गए ट्वीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो साक्ष्य से परे हैं. मैं विपक्ष के तमाम सम्मानित नेताओं को सलाह दूंगा कि उन्होंने क्या-क्या सपने देखें थे, उसे नोट कर लें और यह बताते चलें कि जो सपने उन्होंने देखे थे वे पूरे क्यों नहीं हो पाएं. भाजपा से पहले विपक्ष की सरकारें रहीं उन्होंने काम क्यों नहीं किया.

प्रयागराज में हुई घटना को लेकर उन्होंने दुख भी जताया. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाले बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक छोटी सी भी घटना दुखद है और निंदनीय है. अगर आप कानून व्यवस्था का ओवरऑल स्वरूप देखेंगे तो हत्या, डकैती जघन्य अपराधों में कमी आई हैं.

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी द्वारा CAA और NRC को लेकर बयान के जवाब में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है गलत सपना देख रहे हैं. उनको सपना देखना बन्द कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः किसानों की बैठक में बड़ा फैसला, स्थगित किया 29 नवंबर का ट्रैक्टर से संसद मार्च

प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में सक्रियता को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि 2017, 2019 व बाकी उप चुनाव में तमाम बड़े नेताओं उनके दौरे लगे थे उसका परिणाम निकला था. किसी राजनीतिक दल को नही कहूंगा. कुछ नेता ऐसे है जो चुनाव के समय दी तीन महीने में निकलते हैं और चुनाव खत्म होते ही वापस आवासों में चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी अपना रिकार्ड स्वयं तोड़ेगी.

वाराणसी दौरे पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा यूपी कालेज की रीजनल खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल हुए. यहां उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरा. उन्होंने खिलाड़ियों से ओलंपिक के लिए पदक लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में नई काशी की कल्पना दिखेंगी.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में नवनिर्मित आवास संकुल का लोकार्पण एवं निरीक्षण किया. उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली एवं गाजीपुर से भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करने के निर्देश दिए.

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक और अवसर उपहार के तौर पर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को अंक शोधन के लिए एक अवसर दिया गया था, परंतु उसके पश्चात भी जो विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो पाए या परीक्षा नहीं दे पाए उनको एक और अवसर दिया जा रहा है. फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है.

डिप्टी सीएम ने डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता, गुरु नानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज गुरुधाम, कमक्षा में गुरु तेग बहादुर महाराजजी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम तथा आर्य महिला महाविद्यालय, चेतगंज में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी "पंडित अटल बिहारी बाजपेई" राष्ट्रवादी चिंतन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया.

वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम ने उठाई ये मांग

द लिजेंड वीर अब्दुल हमीद ट्रस्ट के अध्यक्ष जमील आलम के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्यों ने वाराणसी में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की. सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए संस्था को दान में प्राप्त हो रही भूमि के स्वामित्व स्थानांतरण में देय पंजीयन व स्टाम्प शुल्क की माफी की मांग की. इस संबंध में मांगपत्र भी सौंपा. वहीं, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम को स्वयं अपने हाथों से माला पहनाई और उन्हें उनकी मांग को लेकर आश्वस्त किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 28, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details