वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में एक बार फिर छात्र आंदोलनरत हैं. इस बार छात्रों के आंदोलन का माध्यम उनका नौ सूत्रीय मांग बना है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र विश्वविद्यालय की अव्यवस्था और शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन बंद कर धरना दे रहे हैं. गौरतलब हो कि एवीबीपी के नेतृत्व में विद्यार्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोपहर से शुरू हुआ प्रदर्शन अनवरत जारी है.
9 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थियों का अनवरत अनशन जारी
बता दें कि, विश्वविद्यालय परिसर में आए दिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर के विरोध करते रहते हैं. लेकिन इस बार उनके विरोध का स्वर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अनियमितता को लेकर के उठा हुआ है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में लगातार अवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां शिक्षकों की आवश्यकता है लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है, जबकि यह हम विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंःआजम खान के खिलाफ रामपुर कोतवाली में FIR दर्ज