वाराणसी:जिले के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने शारजाह से आए एक यात्री के तीन ट्रॉली बैग से 18 लाख 17 हजार रुपये का सोना बरामद किया है. यात्री इबरार एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport by Air India Express plane) पहुंचा था. कस्टम विभाग की टीम ने मुख्य टर्मिनल भवन में एक्स-रे जांच के समय उसके ट्रॉली बैग से सोना बरामद किया है. सोना जब्त करने के साथ ही यात्री इबरार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
जनाकरी के अनुसार बरेली निवासी इबरार बीती जनवरी महीने में शारजाह गया था. वहां सिलाई का काम करता था. शारजाह से आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन में कस्टम विभाग की टीम द्वारा आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी. उसी दौरान एक्स-रे के दौरान उसके तीन ट्रॉली बैग में सोना छुपा होने की जानकारी मिली.
कस्टम विभाग की टीम की पकड़ से बचने के लिए ट्रॉली बैग के किनारे लगी हुई पट्टियों के बीच में सोने का पतला रॉड छुपाया हुआ था. स्टील के लगाए जाने वाले रॉड की जगह बीच-बीच में स्टील पॉलिश लगे सोने की रॉड लगा कर ऊपर से बैग के कपड़े की सिलाई कर दी गई थी. एक्स-रे जांच के दौरान अधिकारियों को बैग में सोना रखे होने का शक हुआ. उसके बाद तीनों बैग से बारी-बारी से सोने की रॉड को निकाला गया. तीनों बैग से 349.5 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 18 लाख 17 हजार रुपये है.
ट्रॉली बैग की पट्टियों में सोने का रॉड छिपाकर यात्री पहुंचा वाराणसी एयरपोर्ट, कस्टम विभाग ने पकड़ा - caught gold worth more than 18 lakhs
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री के बैग से 18 लाख 17 हजार रुपये का सोना बरामद किया है. यात्री शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट आया था.
यह भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.68 करोड़ का सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले बीते अप्रैल माह के आखिरी हफ्ते में पटना के रहने वाले कृष्ण कुमार जूते के सोल में सोना छुपाकर लाया था. उसके पास से 21 लाख 35 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया था. उसी दिन कुशीनगर के रहने वाले यात्री हरेंद्र के जूते से भी 26 लाख 76 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया था. वाराणसी के एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप