उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कस्टम विभाग को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिला 33 लाख का सोना - सीजेएम वाराणसी

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 33 लाख रुपये का सोना बरामद किया. आरोप को गिरफ्तार करके सीजेएम वाराणसी के सामने पेश किया गया.

custom-department-seized-gold-worth-33-lakh-at-lbs-international-airport-in-varanasi
custom-department-seized-gold-worth-33-lakh-at-lbs-international-airport-in-varanasi

By

Published : Sep 8, 2021, 10:44 PM IST

वाराणसी:सोने की तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद हैं. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 682.75 ग्राम सोने के मोती बरामद किए. इसकी अनुमानित कीमत 33.11 लाख रुपये बतायी जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने इस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सोने की तस्करी करने वाले शख्स को सीजेएम वाराणसी के समक्ष पेश किया गया.

ये भी पढ़ें- आर क्यूब ग्रुप ऑफ कंपनीज की दस कंपनियां ब्लैक लिस्टेड, फर्जी दस्तावेज से हासिल किए थे ठेके


वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सोने की तस्करी करने वाले लोगों का भंडाफोड़ कस्टम विभाग कर रहा है. बुधवार को शारजाह से वाराणसी पहुंची फ्लाइट नंबर 184 से कस्टम विभाग की टीम ने महिलाओं के कपड़े में सजाने के लिए लटकन से सोने के 130 मोती बरामद किए. इस सोने का कुल वजन 682.75 ग्राम था. विभाग के अनुसार इस सोने की कीमत 33.11 लाख रुपये बतायी गयी.

ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने RSS प्रमुख पर किया कटाक्ष, कहा- इतिहास नहीं जानते मोहन भागवत


पूछताछ में पता चला कि यात्री 5 महीने बाद वाराणसी लौटा था और महिलाओं के कपड़े सजाने के लिए सोने को मोतियों के रूप में ढाला गया था. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री को सीजेएम वाराणसी के समक्ष पेश किया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- IIM लखनऊ ने बदली प्रवेश पॉलिसी, इंटरव्यू कॉल के लिए CAT स्कोर को दिया 60% का वेटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details