वाराणसी:सोने की तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद हैं. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 682.75 ग्राम सोने के मोती बरामद किए. इसकी अनुमानित कीमत 33.11 लाख रुपये बतायी जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने इस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सोने की तस्करी करने वाले शख्स को सीजेएम वाराणसी के समक्ष पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- आर क्यूब ग्रुप ऑफ कंपनीज की दस कंपनियां ब्लैक लिस्टेड, फर्जी दस्तावेज से हासिल किए थे ठेके
वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सोने की तस्करी करने वाले लोगों का भंडाफोड़ कस्टम विभाग कर रहा है. बुधवार को शारजाह से वाराणसी पहुंची फ्लाइट नंबर 184 से कस्टम विभाग की टीम ने महिलाओं के कपड़े में सजाने के लिए लटकन से सोने के 130 मोती बरामद किए. इस सोने का कुल वजन 682.75 ग्राम था. विभाग के अनुसार इस सोने की कीमत 33.11 लाख रुपये बतायी गयी.