वाराणसी: जिले के सांसद और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. इसके दौरान प्रधानमंत्री 1800 सौ करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलायन्स करेंगे. इसके लिए सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम में जन सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्टेडियम में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सभा के लिए खेल मैदान को प्रभावित कर रहे है. इसके तहत मैदान में गड्ढे खोदे जा रहे हैं.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, खेल बंद और मैदान खोदने का लगाया आरोप - डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम
वाराणसी में 7 जुलाई को पीएम मोदी के दौरै को लेकर कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. आरोप लगाया है कि पीएम खेल मैदान को जन सभा के लिए बर्बाद कर रहे हैं.
![पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, खेल बंद और मैदान खोदने का लगाया आरोप ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15754063-thumbnail-3x2-imgsss---copy.jpg)
पूर्व मंत्री अजय राय
पीएम के प्रोग्राम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अजय राय ने कहा कि पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ रुपये की काशी की सौगात देने वाले हैं. इसके लिये सिगरा स्थित स्टेडियम से गड्ढे खोदकर उनके लिए पंडाल बनाया जा रहा है. काशी में सैकड़ों सभाएं करें लेकिन वह किसी स्टेडियम में खेल बंद कर सभा करने का काम न करें. इसके पहले भी उन्होंने डीएलडब्ल्यू एवं संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में भी यही किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप