वाराणसी: शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात होटल ताज में हुई. इस मुलाकात में मॉरीशस के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच संस्कृति कला के आदान-प्रदान के साथ दोनों देशों के बीच पर्यटन कारोबार को मजबूत करने पर जोर दिया गया.
22 लाख की आबादी वाले मॉरीशस में मूल भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार से काफी लोग रहते हैं. भारत और मॉरीशस की सभ्यता संस्कृति और रहन-सहन भी काफी हद तक समान है. इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में शुक्रवार की सुबह पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की.
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने और एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करने का आदेश दिया. वाराणसी में सीएम योगी ने अधूरी परियोजनाओं के काम 15 जून तक पूरा करने का आदेश दिया.