वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद बड़े ही कड़े तेवर में दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों पर एक के बाद एक कार्रवाई के बाद वाराणसी में शनिवार को उन्होंने पुलिस अधिकारियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए संवाद बनाना होगा. पूरी व्यवस्था को यदि भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो यह व्यवस्था अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. कल नेपाल के प्रधानमंत्री के बनारस आगमन को लेकर तैयारियों का भी स्थलीय निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों से मंत्रणा कि कल नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर में 15 पॉइंट पर विशेष स्वागत की व्यवस्था की गई है. जिसका जायजा भी मुख्यमंत्री ने लिया.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस थानों में आम आदमी के साथ कुशल व्यवहार करना होगा और पुलिस थानों में दलालों की कत्तई कोई भूमिका नहीं चाहिए और पुलिस का जनता के मध्य अच्छा व्यवहार प्रदर्शित करना होगा. पुलिस थाना, नगर निगम, तहसील, विकासखंड सभी अपने व्यवहार में सुधार लाएं और छवि सुधारें. उन्होंने विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने छवि को सुधारें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देखने को मिलता है कि किसी भी घटना के बाद अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचते. इससे शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है. अधिकारी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और सही जानकारी मीडिया को दें और सार्वजनिक करें. सायं काल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया. मिशन शक्ति कार्यक्रम को केवल एंटी रोमियो तक सीमित न रखें, इस पर वृहद कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है. यहां पर उनकी विजन के अनुरूप तमाम विकास एवं निर्माण कार्य संचालित है. अधिकारी आपस में समन्वय कर इसे अंजाम तक पहुंचाएं. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के पश्चात यहां पर पर्यटको एवं श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है एवं काशी पर देश-दुनिया की नजर है.
विकास कार्यों को पूर्ण करने वाली कार्यदायी संस्थाएं सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं. कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि विभागीय कार्य पद्धति का कतई मजाक नहीं बनना चाहिए. किसी भी स्तर पर लापरवाही होती है तो वह अक्षम्य होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन पूरे देश एवं उत्तर प्रदेश में काफी बेहतर एवं उच्च स्तरीय दर्जे का संचालित रहा.