वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री गाजीपुर से करेंगे पूर्वांचल के हिस्सों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. गाजीपुर के तमाम हिस्सों में हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करके राहत सामग्री का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे और गाजीपुर के बाद चंदौली पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री और यहां भी हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शाम 4:30 पर वाराणसी आएंगे. वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण से लेकर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सीएम योगी आज रात में विश्राम वाराणसी में ही करेंगे.
पूर्वांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करेंगे CM योगी, राहत सामग्री बांटेंगे - गाजीपुर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण
08:06 August 31
सीएम योगी का वाराणसी और गाजीपुर दौरा आज
मुख्यमंत्री का प्रारंभिक प्रोटोकॉल प्रशासनिक अधिकारियों को मिला है. इसके मुताबिक प्रोटोकॉल सीएम आज शाम बीएचयू के हेलीपैड पर चंदौली से पहुंचेंगे. वो दोपहर 3:20 बजे चहनियां क्षेत्र के बलुआ में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री वाल्मीकि इंटर कालेज में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामाग्री देंगे. इसके अलावा वो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर बैठक करेंगे. इसके बाद वो वाराणसी जाएंगे. यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे अस्सी घाट पहुंचेंगा और एनडीआरएफ और पीएसी गोताखोरों की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम गंगा में नौकाओं के जरिए जायजा लेंगे.
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोयनका विद्यालय में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण करेंगे और बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस जाएंगे और विकास कार्यों के साथ ही बाढ़ संबंधित हालात को देखते हुए समीक्षा बैठक करेंगे.
रात्रि में बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए भी जाएंगे संभावना है कि मुख्यमंत्री रात्रि में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. कल सुबह मुख्यमंत्री अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे. जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हाल जानेंगे और गुरुवार सुबह यहां से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- आज गणेश चतुर्थी देगी अति उत्तम फल, गणपति की स्थापना संग ऐसे करें बप्पा का स्वागत