उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 12 गोवंश बरामद - pickup hit bike

रविवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में मालवाहक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. इस दौरान जब स्थानीय लोगों ने पिकअप के रोका तो उसमें गोवंश लदी हुई थी.

Etv Bharat
गोवंशों की तस्करी

By

Published : Aug 22, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 4:53 PM IST

वाराणसी:जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचायती कुआं के समीप गोवंशों की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. रविवार की रात एक पिकअप मालवाहक से बाइक सवार को धक्का लगने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने पिकअप को रोक लिया, जिसमें गोवंश लदे मिले. मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस वाराणसी ने गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

आदमपुर पुलिस वाराणसी के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे एक मालवाहक पिकअप राजघाट की तरफ जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही बाइक को पिकअप से धक्का लग गया. जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने मालवाहक को रोककर पुलिस को सूचना दे दी. हाटसे के बाद मौका देकर ड्राइवर वहां से भाग निकला. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे कुछ देर बाद क्षेत्र से ही हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पिकअप की जांच शुरू की तो पता चला पिकअप पर लगभग 12 गोवंश मौजूद थे. हालांकि ड्राइवर ने अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं बोला. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-काशी में दिखा गंगा का रौद्र रूप, निचले इलाके के लोग पलायन को मजबूर

Last Updated : Aug 22, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details