वाराणसी:आज पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है.आज त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पर्यटन विभाग, धर्मचक्र इंटर कॉलेज व महाबोधि इंटर कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से बुद्ध चेतना रैली का आयोजन किया गया. इस बुद्ध चेतना रैली को पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली धर्मचक्र इंटर कॉलेज से सारनाथ धमेख स्तूप होते हुए मूलगंध कुटी विहार पर समाप्त हुई.
बता दें कि ज्ञान प्राप्ति के बाद भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में जिस स्थान पर दिया था,उसे धम्म चक्र प्रवर्तन कहा जाता है.वहीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सारनाथ में आयोजित बुद्ध चेतना रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.