उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: सारनाथ धमेख स्तूप पहुंची बुद्ध चेतना रैली,बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग - varanasi latest news

वाराणसी में आज त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पर्यटन विभाग, धर्मचक्र इंटर कॉलेज व महाबोधि इंटर कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से बुद्ध चेतना रैली का आयोजन किया गया.

etv bharat
सारनाथ धमेख स्तूप पहुंची बुद्ध चेतना रैली

By

Published : May 16, 2022, 4:25 PM IST

वाराणसी:आज पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है.आज त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पर्यटन विभाग, धर्मचक्र इंटर कॉलेज व महाबोधि इंटर कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से बुद्ध चेतना रैली का आयोजन किया गया. इस बुद्ध चेतना रैली को पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली धर्मचक्र इंटर कॉलेज से सारनाथ धमेख स्तूप होते हुए मूलगंध कुटी विहार पर समाप्त हुई.

बता दें कि ज्ञान प्राप्ति के बाद भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में जिस स्थान पर दिया था,उसे धम्म चक्र प्रवर्तन कहा जाता है.वहीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सारनाथ में आयोजित बुद्ध चेतना रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

सारनाथ धमेख स्तूप

इसे भी पढ़े-बुद्ध पूर्णिमा स्नान: हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 4 लाख लोग कर चुके स्नान

बुद्ध चेतना रैली में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

वहीं पर्यटन विभाग द्वारा रैली के सभी प्रतिभागियों तथा श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार , प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार उपस्थित थे. इस बुद्ध चेतना रैली में 3000 विद्यार्थियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लगभग 500 लोग शामिल हुए.

db
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details