वाराणसी:पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक चौराहे के समीप एक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मैदान में मायावती के संबोधन को सुनने बड़ी संख्या में बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने संबोधन में सभी से बीएसपी के पक्ष में वोट की अपील की. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'मैं अपनी पार्टी के संबंध में कहना चाहूंगी कि हमारी पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभाओं में चुनाव अकेले अपने बल बूते पर लड़ रही है.' उन्होंने कहा कि 2007 की तरह ही एक बार फिर से बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है. ताकि आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी, संकीर्ण, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके.'
इसे भी पढ़ेंःआजमगढ़ में गरजीं बसपा सुप्रीमो मायावती- सपा को भाजपा की बी टीम बताया