उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पीएम मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद, पढ़ें पूरी खबर - Blessings sought for PM Modi

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगमन की पूर्व संध्या पर नमामि गंगे के सदस्यों ने नवनिर्मित खिड़किया घाट (Newly constructed Khirkiya Ghat) पर राष्ट्रध्वज और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर मां गंगा की आरती उतारी.

नमामि गंगे के सदस्य
नमामि गंगे के सदस्य

By

Published : Dec 22, 2021, 10:42 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगमन की पूर्व संध्या पर नमामि गंगे के सदस्यों ने नवनिर्मित खिड़किया घाट (Newly constructed Khirkiya Ghat) पर राष्ट्रध्वज और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर मां गंगा की आरती उतारी.

वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और काशी के सर्वांगीण विकास के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा और अलौकिक छटा बिखेर रहे खिड़किया घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश दिया.

वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने पीएम मोदी द्वारा किए गए आह्वान, जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने और सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए लोगों से अपील की.

इसे भी पढें:काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान...पढ़िए पूरी खबर

नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला के साथ सदस्यों ने नागरिकों को कपड़े के झोले का वितरण किया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. काशी के गले में 2100 करोड़ की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा. यह दृढ़ संकल्प के मोती निरंतर सजें इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है.

इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू , प्रीति जायसवाल , विजेता सचदेवा, सोनू , प्रियंवदा गुप्ता, स्वाति जायसवाल, रेखा विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद गुप्ता, मधु श्रीवास्तव , प्रेरणा आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details