उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ईडी अपना काम कर रही है, धरना प्रदर्शन करके कोई नहीं बच सकता है : बीपी सरोज - कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

शनिवार को वाराणसी पहुंचे बीजेपी सांसद बीपी सरोज ने सुभासपा और सपा के बीच चल रही दरार पर कहा कि दोनों एक ही हैं और दोनों का आपस में तालमेल है. कहा कि ईडी अपना काम कर रही है.

बातचीत करते बीजेपी सांसद बीपी सरोज
बातचीत करते बीजेपी सांसद बीपी सरोज

By

Published : Jul 30, 2022, 9:32 PM IST

वाराणसी : शनिवार को वाराणसी पहुंचे बीजेपी सांसद बीपी सरोज ने सुभासपा और सपा के बीच चल रही दरार पर कहा कि दोनों एक ही हैं और दोनों का आपस में तालमेल है. उस पर हम कोई वक्तव्य नहीं देंगे. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि यह निंदनीय है और अब तक जितनी भी बार राष्ट्रपति का चुनाव हुआ है, आज तक किसी नेता ने ऐसी अशोभनीय टिप्पणी नहीं की है.

वहीं, सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ पर कांग्रेस जनों के विरोध दर्ज कराने के मामले पर बीजेपी सांसद ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है. धरना प्रदर्शन करके कोई नहीं बच सकता है. कानून अपना काम कर रहा है और कानून के दायरे में आएंगे तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. यह मोदी सरकार है, इसमें कोई विरोध प्रदर्शन करके नहीं बच सकता है.

बातचीत करते बीजेपी सांसद बीपी सरोज



इसे भी पढ़ें : हम इतनी बिजली उत्पादन करें कि किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा मेरा भी कारोबार महाराष्ट्र में है और जितने भी लोग वहां बाहर से आए हैं उन्होंने महाराष्ट्र को संवारने में अपना विशेष योगदान दिया है. महाराष्ट्र दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक स्टेट मानी जाती है और हर धर्म और जाति के लोगों ने मिलकर उसको संवारा है. महाराष्ट्र को संवारने में उत्तर भारतीयों और बिहारियों का भी बड़ा योगदान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details