वाराणसी: 11 जनवरी से शुरू होने वाले लाभार्थी सम्पर्क अभियान और 14 जनवरी को होने वाले खिचड़ी सहभोज की तैयारी को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र की वर्चुअल माध्यम से बैठक हुई. इसमें काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्र पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी और विस्तारक शामिल हुए.
वर्चुअल बैठक में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी हैं और हमारे पास दो महीने से भी कम का समय है. इसमें मतदाताओं से सम्पर्क करना है. ऐसे में पार्टी ने यह तय किया है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बूथ स्तर पर घर-घर जाकर सम्पर्क करना है. विशेष कर ऐसे लाभार्थी, जिन्हें पीएम आवास मिला है. बूथ स्तर पर ऐसे लाभार्थियो की सूची बनाएं, जिन्हें पीएम आवास मिला है. आवास मिलने के बाद उनके जीवन स्तर में क्या परिवर्तन हुआ है. इसकी भी चर्चा करनी है.
कन्नौज के सांसद एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक ने कहा कि 14 जनवरी (खिचड़ी) को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सहभोज भी करना है. यह सहभोज कार्यक्रम प्रदेश के सभी शक्ति केद्रों पर होगा. इसके लिए पहले से स्थान सुनिश्चित कर लें. इस सहभोज कार्यक्रम में सभी जन प्रतिनिधि शामिल होंगे.
बैठक में झारखंड के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि अभियान की गुणवत्ता की दृष्टि से विधानसभा स्तर पर विधान सभा प्रभारी, सह प्रभारी, दो प्रवासी एवं विस्तारक को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही क्षेत्र, जिला एवं विधानसभा स्तर पर मॉनिटरिंग टीमें भी बनाई गयी हैं.
बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि पांचवें व सातवें चरण में काशी क्षेत्र के विभिन्न जिलों में चुनाव होने वाले है. 11 जनवरी से शुरू हो रहे लाभार्थी सम्पर्क अभियान में प्रत्येक बूथ पर महिला सम्पर्क टोली महिला लाभार्थियों से एवं पुरुष सम्पर्क टोली पुरुष लाभार्थियों से सम्पर्क करेगी. हल्दी, रोली लगाकर सबका स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि सम्पर्क के दौरान लाभार्थियों के साथ फोटो लेकर हैश टैग भाजपा संग लाभार्थी सोशल मीडिया पर अपलोड करना है. साथ ही सभी लाभार्थियों से 7505403403 पर मिस्ड काल करवानी है. 15 से 20 जनवरी के बीच पन्ना प्रमुख सम्मेलन प्रत्येक शक्ति केंद्र पर होना है.
महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संकट के कारण चुनाव आयोग ने रैली एवं रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है. हमारे पास 50 दिन का समय है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस लाभार्थी सम्पर्क अभियान को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ चलाना है.