उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी सर्वधर्म समभाव को मानती है और धर्मों का आदर है- पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन - सभी धर्मों का आदर

वाराणसी दौरे पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है और सर्वधर्म समभाव के विचार से कार्य करती है.

etv bharat
पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन

By

Published : Jun 9, 2022, 5:35 PM IST

वाराणसी:आज निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म समभाव के विचार से कार्य करती है. सभी धर्मों का समान रूप से आदर है और किसी के अनादर का कोई प्रश्न नहीं उठता है.

वहीं आशुतोष टंडन ने विधान परिषद के चुनाव को लेकर कहा कि विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव एक सामान्य प्रक्रिया है. विधानसभा में जिसकी जितनी संख्या है. उस हिसाब से उसके सदस्य निर्वाचित होते हैं. भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत है विधानसभा में, हमारे 9 सदस्य निर्वाचित होंगे.

बीजेपी सर्वधर्म समभाव को मानती है
वहीं, नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म समभाव के विचार से कार्य करती है. सभी धर्मों का समान रूप से आदर है और किसी के अनादर का कोई प्रश्न नहीं उठता है. जहां भी ऐसे कोई अप्रिय प्रकरण आते हैं तो पार्टी उसी के अनुसार निर्णय लेती है.

यह भी पढ़ें-अकेले पड़ गए शिवपाल, अब बिना सपा के प्रसपा अकेले लड़ेगी निकाय चुनाव

उन्होंने आगे कानपुर में मौलाना हाजी अब्दुल कुद्दूस द्वारा दिए गए बयान के जवाब में कहा कि देखिए सरकार बुलडोजर उस पर चलाती है. जिसने अवैध कब्जा कर रखा है. योगी जी की सरकार ने 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा की अवैध सम्पतियों को पिछले 5 वर्षों में खाली कराया है. वो बुलडोजर आगे भी चलेगा. किसी भी दशा में सरकार अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details