उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

काशी हिंदू विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी: सुधीर कुमार जैन - बीएचयू कुलपति सुधीर कुमार जैन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय को शुक्रवार को अपना 28वां कुलपति मिल गया. पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है.

varanasi news in hindi
कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन

By

Published : Jan 7, 2022, 7:45 PM IST

वाराणसी: गुजरात से आने के बाद कुलपति पद्मश्रीप्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने सुबह बाबा के दर्शन के साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण किया. मीडिया से रूबरू हुए सुधीर कुमार जैन ने कहा कि हम सब मिलकर विश्वविद्यालय का विकास करेंगे. महामना के सपनों को साकार करेंगे. जब उस दौर में महामना ने इतना बड़ा डोनेशन प्राप्त किया था, तो हम तो बहुत आगे हैं. हम यहां के पूर्व छात्रों को जोड़ेंगे. डोनेशन एकत्र करेंगे और उसे छात्रों के हित में खर्च करेंगे.

जानकारी देते कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन
कुलपति पद्मश्रीप्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कहा कि छात्र संस्थानों के हृदय होते हैं. नए पाठ्यक्रम और गतिविधियों के साथ उनके शैक्षणिक अनुभव और सामुदायिक जीवन का उत्थान हमारे संकाय सदस्यों और हमारे प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. बीएचयू के शिक्षक और कर्मचारियों से विश्वविद्यालय की क्षमता और उम्मीद को साकार करने के लिए व्यक्तिगत, सामूहिक और प्रयोगात्मक रूप से कदम बढ़ाना है.उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक महान यूनिवर्सिटी है. इसको और आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग चाहिए. बीएचयू के छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के अलावा जो लोग वर्तमान समय में यहां नहीं हैं. वो हमारे भूतपूर्व छात्र हों या भूतपूर्व छात्र नहीं भी हैं. उन सबको साथ लेंगे और बीएचयू की जो भी जरूरतें हैं. उसको मिलकर पूरा करेंगे.प्रोफेसर जैन ने कहा कि हम जल्द ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से मिलेंगे और उन्हें डोनेशन देने के लिए कहेंगे. कुछ लोगों को ईमेल के माध्यम से यह सूचना दे दी गयी है. आप लोगों के सहयोग से हम इसे पूरा करेंगे. मैं अपनी सैलरी का 2 प्रतिशत डोनेट करूंगा और मैं यह चाहता हूं कि जितने भी लोगों ने बीएचयू से पढ़ाई की है. वो एक या दो प्रतिशत अपनी सैलरी से दान दें.

ये भी पढ़ें- बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65



ऑनलाइन क्लासेज के सवाल पर प्रोफेसर जैन ने कहा कि सभी साइंस के सब्जेक्ट एक जैसे नहीं होते हैं. कुछ में ऑनलाइन काम होता है और कहीं पर नहीं भी होता है. जो भी उचित होगा, वो कार्य किया जाएगा. छात्रों के हित में ही कार्य होगा. यहां छात्र संघ के चुनाव को लेकर क्या समस्याएं हैं, उनको जानने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details