वाराणसी: गुजरात से आने के बाद कुलपति पद्मश्रीप्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने सुबह बाबा के दर्शन के साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण किया. मीडिया से रूबरू हुए सुधीर कुमार जैन ने कहा कि हम सब मिलकर विश्वविद्यालय का विकास करेंगे. महामना के सपनों को साकार करेंगे. जब उस दौर में महामना ने इतना बड़ा डोनेशन प्राप्त किया था, तो हम तो बहुत आगे हैं. हम यहां के पूर्व छात्रों को जोड़ेंगे. डोनेशन एकत्र करेंगे और उसे छात्रों के हित में खर्च करेंगे.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी: सुधीर कुमार जैन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय को शुक्रवार को अपना 28वां कुलपति मिल गया. पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है.
कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन
ऑनलाइन क्लासेज के सवाल पर प्रोफेसर जैन ने कहा कि सभी साइंस के सब्जेक्ट एक जैसे नहीं होते हैं. कुछ में ऑनलाइन काम होता है और कहीं पर नहीं भी होता है. जो भी उचित होगा, वो कार्य किया जाएगा. छात्रों के हित में ही कार्य होगा. यहां छात्र संघ के चुनाव को लेकर क्या समस्याएं हैं, उनको जानने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप