उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीएचयू नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार, एमएस पर लगा मारने का आरोप - BHU Nursing staff boycotted work

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय (Sir Sunderlal Hospital) के नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और एमएस के खिलाफ नारेबाजी की. तमाम मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ईटीवी भारत
बीएचयू नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार

By

Published : Jan 8, 2022, 8:44 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय (Sir Sunderlal Hospital) के नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार किया. नर्सिंग स्टाफ तत्काल एमएस प्रोफेसर केके गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. लगभग 200 से अधिक की संख्या में कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और एमएस के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने मनीष नाम के नर्सिंग स्टाफ को सबके सामने पीटा है. कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा आए दिन स्टाफ से बदतमीजी करते हैं और धमकी देते हैं.

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. ऐसे में वैश्विक महामारी कोविड-19 देखते हुए बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में L1 और L2 के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और नेपाल तक के मरीज यहां पर नॉर्मल ओपीडी में आते हैं. 1 दिन में लगभग 8000 मरीज डॉक्टरों की परामर्श लेते हैं.

बीएचयू नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ यहां के चिकित्सकों के साथ मिलकर मरीजों की सेवा करते हैं. ऐसे में एक साथ पूरे नर्सिंग स्टाफ के कार्य बहिष्कार करने से अस्पताल का माहौल बिगड़ सकता है. तमाम मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
बीएचयू नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार
हम आपको बताते चलें कि अपने नियुक्ति के 1 महीने से अधिक समय बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति पदम श्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने कल ही पदभार ग्रहण किया. ऐसे में वैश्विक महामारी के दौर में नर्सिंग स्टाफ को कार्य बहिष्कार करना कहीं न कहीं कुलपति साहब को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ेंःकानपुर: मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने की हड़ताल

नर्सिंग स्टाफ के प्रदर्शन का सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई और नर्सिंग स्टाफ और बीएचयू अधिकारियों से वार्तालाप किया जा रहा है.

नर्सिंग स्टाफ ने बताया आए दिन हम लोगों से सौतेला व्यवहार किया जाता है. क्षेत्रवाद करते हैं. सबके सामने बदतमीजी से बात किया जाता है. आज जब नए प्रोफेसर और बीएचयू के कुलपति आ गए हैं. सबको दिखाने के लिए कि हमारे अस्पताल की व्यवस्था ठीक है. वह इस तरह का काम कर रहे हैं. महिलाओं से बदतमीजी करते हैं. इनको तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.


नर्सिंग स्टाफ मनीष ने बताया शुक्रवार को एक मरीज को देख रहा था कि मेरे हाथ पर मार दिया. उसने आरोप लगाया कि आए दिन स्टॉफों से इस तरह की बदतमीजी की जाती है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उनको एमएस के पद से हटाया जाए.


ईटीवी भारत से ऑनलाइन बातचीत में लंका थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने बताया नर्सिंग स्टाफ के प्रदर्शन की सूचना मिली है. हम मौके पर पहुंचे हैं. अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलेते ही हम कार्रवाई करेंगे.

वहीं, दूसरी ओर बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर केके गुप्ता ने कहा नर्सिंग स्टाफ ने जो आरोप लगाए है वह बिल्कुल गलत है. कर्मचारियों को मरीजों की सेवा अच्छे से करनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details