उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बटुकों ने आश्रम प्रबंधक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप - भेलूपुर थाना वाराणसी

वाराणसी स्थित स्थित श्री स्वामी शीतल दास अखाड़े के प्रबंधक पर आश्रम में रहने वाले बटुकों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बटुकों ने अखाड़े के प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की है.

श्री स्वामी शीतल दास अखाड़ा.
श्री स्वामी शीतल दास अखाड़ा.

By

Published : Mar 20, 2021, 3:51 PM IST

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में गुरु-शिष्य की परंपरा कलंकित हुई है. ये कलंक लगा है धर्म की शिक्षा देने वाले एक गुरु पर. अस्सी घाट स्थित श्री स्वामी शीतल दास अखाड़े के प्रबंधक पर आश्रम में रहने वाले बटुकों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बटुकों ने अखाड़े के प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की है. बटुकों की शिकायत पर पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है. छात्रों ने इससे पहले ट्विटर पर भी पुलिस से यौन शोषण की शिकायत की थी.

पुलिस को दी शिकायत
एक पीड़ित बटुक ने बताया कि वह 5 साल से आश्रम में अध्ययन कर रहा है. बटुक ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रबंधक से खेलने का सामान मांगा तो उन्होंने यौन शोषण करने का प्रयास किया. उसने यह बात जब अपनी साथियों को बताई तो प्रबंधक ने कहा कि अगर किसी से कहोगे तो तुम्हारा भविष्य खराब कर देंगे. आश्रम से निकाल देने की भी धमकी दी. हम लोगों ने बहुत जगह इसकी शिकायत की है. 4 फरवरी को भी शिकायत किया था. उस समय प्रबंधक ने पैर पर गिड़गिड़ा कर माफी मांगे थे और कहा था कि सभी सुविधा देंगे.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट कंपनी के हाथों होगी बनारस के गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था


प्रबंधक का आरोप शिक्षकों के दबाव में बटुक कर रहे हैं यह कम
अखाड़े के प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के दवाब में बटुक उनके ऊपर ये आरोप लगा रहे हैं. आश्रम में जब बटुकों पर सख्ती की जाती हैं तो वो शिक्षकों के दबाव पर ऐसे आरोप लगाते है. वहीं भेलूपुर थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि छात्रों की ओर से पहले भी इस तरह की शिकायत मिली थीं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details