उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी: नगर निगम की छापेमारी में लाखों की प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद - लाखों का प्लास्टिक बरामद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेनीपुर इलाके से लाखों की प्रतिबंधित प्लास्टिक, पॉलीथीन और थर्माकोल एक गोदाम पर छापेमारी कर बरामद किया.

लाखों का प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद

By

Published : Aug 26, 2019, 12:03 AM IST

वाराणसी:सूबे में प्रतिबंधित प्लास्टिक, पॉलीथीन और थर्माकोल का अभी भी धड़ल्ले से हो रहा हैं. इसका इस्तेमाल न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी इसपर अंकुश लगा पाना बहुत बड़ी चुनौती है. इसी कड़ी में वाराणसी के पहड़िया बेनीपुर मार्ग पर स्थित एक गोदाम पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने छापा मारकर 15 से 20 लाख रुपयों का 30-35 कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक, पॉलीथीन और थर्माकोल निर्मित सामान बरामद किया.

इसे भी पढे़:-श्रीकृष्ण की कृपा से जन्मा था पुत्र, जन्माष्टमी पर अद्भुत झांकी

डिस्पोजल प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद

  • बेनीपुर इलाके में प्रवर्तन टीम ने छापेमारी कर 15 से 20 लाख रुपयों की प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की.
  • छापेमारी में ज्यादातर प्रतिबंधित प्लस्टिक और थर्माकोल से निर्मित बर्तन, डिस्पोजल और पॉलीथीन के कैरी बैग मिले.
  • गोदाम किसी राकेश नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है.
  • प्रवर्तन दल ने सारा माल सील कर दिया, नगर निगम की छापेमारी में ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details