वाराणसी: आज (8 अगस्त) सावन का अंतिम सोमवार है. इस मौके पर देशभर में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. शिव की नगरी काशी में भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा है. भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.
सावन के 3 सोमवार पर करीब 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने भगवान विश्वनाथ के चरणों में मत्था टेका था और आज अंतिम सोमवार को भी छह लाख से ज्यादा की भीड़ काशी में आने का अंदेशा जताया गया है. अब तक लाखों भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक कर पुण्य लाभ कमाया है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. गोदौलिया से आगे लगभग 2 किलोमीटर लंबी कतार भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लगी है. बड़ी संख्या में भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई. इसके लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार भी कल वाराणसी पहुंचे थे.