वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर बाबा की भव्य झांकी सजाई गई. इसमें बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा को श्रीकृष्ण का स्वरूप दिया गया. बाबा का शृंगार इतना सुंदर किया गया कि, कुछ देर के लिए तो बाबा की यह चरित प्रतिमा नटखट लाल भगवान श्री कृष्ण की नजर आ रही थी.
महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने हर (बाबा) बने हरी की आरती उतारी. सभी ने हर हर महादेव के साथ राधे कृष्ण के जमकर जयकारे लगाये. इसके बाद भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आराधना सिंह और पुनीत ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाये. रात्रि 12 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया.
वाराणसी में हर बने हरी ने मनाई जन्माष्टमी, महंत आवास पर श्री काशी विश्वनाथ की चल प्रतिमा की सजाई झांकी - Folk Tradition of Jhulanotsav
वाराणसी में हर (बाबा) बने हरी की आरती उतारी गयी. महंत आवास पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की चल प्रतिमा की झांकी सजाई गयी.सभी ने हर हर महादेव के साथ राधे कृष्ण के जमकर जयकारे लगाये.
वाराणसी में हर बने हरी