उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलटा, देखें वीडियो - वाराणसी में ऑटो पलटने का वीडियो

वाराणसी में यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट (Auto full of passengers overturned in pit varanasi) गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 9:56 AM IST

वाराणसी: जिले के कैंट स्टेशन स्थित माल गोदाम एरिया में सवारियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलट (Auto full of passengers overturned in pit varanasi) गया. इससे सभी यात्री गड्ढे में गिर गए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह घटना सिगरा थाना क्षेत्र के मालगोदम क्षेत्र में इलाहाबाद लिंक को जोड़ने वाले मार्ग पर हुई. इस रास्ते में गड्ढे होने से बारिश का पानी भर जाता है. लोग इसी रास्ते से इलाहाबाद के लिए जाते हैं. इसी रास्ते से रेलवे के अधिकारियों का भी आवागमन होता है. लेकिन, फिर भी इस रोड पर किसी का कोई ध्यान नहीं गया. ज्यादातर इस रास्ते पर हादसे होते रहते हैं. बुधवार को यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट (Varanasi auto overturned in pit) गया. इससे यात्री घायल हो गए.

जानकारी देते स्थानीय नागरिक

पढ़ें-यूपी STF के हत्थे चढ़ा फर्जी टीचर, शैक्षिक दस्तावेजों में की थी हेरफेर

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रोड पर गड्ढा करीब 3 सालों से बना हुआ है. यहां पर पानी निकासी का कोई साधन नहीं है, जिससे यहां पर पानी भर जाता है. इसकी वजह से बड़ा हादसा (Varanasi auto overturned) होने का खतरा बना रहता है. इस रोड के लिए लोगों ने राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को भी ज्ञापन दिया. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा लोगों ने यहां के सभासद सुशील गुप्ता से भी इसकी शिकायत की. उन्होंने कह दिया कि यह हमारे क्षेत्र का नहीं है.


पढ़ें-बरेली में लवजिहाद पर हिंदू संगठन में रोष, दलित लड़की को ले गया मुस्लिम युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details