वाराणसी: जिले के कैंट स्टेशन स्थित माल गोदाम एरिया में सवारियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलट (Auto full of passengers overturned in pit varanasi) गया. इससे सभी यात्री गड्ढे में गिर गए. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह घटना सिगरा थाना क्षेत्र के मालगोदम क्षेत्र में इलाहाबाद लिंक को जोड़ने वाले मार्ग पर हुई. इस रास्ते में गड्ढे होने से बारिश का पानी भर जाता है. लोग इसी रास्ते से इलाहाबाद के लिए जाते हैं. इसी रास्ते से रेलवे के अधिकारियों का भी आवागमन होता है. लेकिन, फिर भी इस रोड पर किसी का कोई ध्यान नहीं गया. ज्यादातर इस रास्ते पर हादसे होते रहते हैं. बुधवार को यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट (Varanasi auto overturned in pit) गया. इससे यात्री घायल हो गए.