वाराणसी: मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित एक अपार्टमेंट में खाना बनाने जा रही महेशपुर की एक युवती के साथ कार सवार युवकों ने चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट के चेतना नगर में छेड़छाड़ करने की कोशिश की. युवकों ने युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपरहण करने की कोशिश की. युवती की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय नागरिकों ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई की. इस पूरे मामले की जानकारी मंडुआडीह पुलिस को दी गई. पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है. मडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी के मंडुआडीह चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट के चेतना नगर में कार सवार तीन युवक अरशद (26) निवासी सिगरा, अमर तिवारी (30) निवासी कंदवा एवं मो. तारीख ककरमत्ता भेलूपुर निवासी ने युवती के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश की. युवती के साथ जबरदस्ती करने पर युवती के चीखने-चिल्लाने पर घबराए युवक अपनी कार से भागने की कोशिश करने लगे. वहीं, शोर-गुल सुनकर जुटे क्षेत्रीय लोगों ने कार सवारों की जमकर पिटाई कर दी. मो. तारीख एक वांछित अपराधी है. इस आरोपी की भेलूपुर पुलिस को तलाश थी. यह तीनों युवक आपस में दोस्त हैं.