उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बारह पेट्रोल पंप के मालिक का अपरहण करने पहुंचे बदमाश, जानें फिर क्या हुआ - varanasi calcutta petrol pump

वाराणसी के एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को एकाएक चार अज्ञात बदमाश काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे और पेट्रोल पंप के मालिक को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे. शोर होने पर कर्मचारी भी मौके वहां पहुंच गए.

Etv Bharat
पेट्रोल पंप मालिक का अपरहण करने की कोशिश

By

Published : Sep 30, 2022, 8:07 AM IST

वाराणसी: जनपद के शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना स्थित कलकत्ता पेट्रोल पंप के मालिक और संचालक विवेकानन्द सिंह पुत्र स्व प्रताप नरायन सिंह निवासी कलकत्ता पेट्रोल पंप शिवपुर वाराणसी अपने पेट्रोल पंप पर गुरुवार को रात 8.45 बजे के करीब मौजूद थे. पेट्रोल पंप पर एकाएक चार अज्ञात बदमाश काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से आये और पेट्रोल पंप के मालिक विवेकानन्द सिंह को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पेट्रोल पंप के मालिक ने उनका बचाव किया. बदमाशों और पेट्रोल पंप मालिक से बहस सुनकर कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर मालिक को बचाया.

पेट्रोल पंप मालिक का अपरहण करने पहुंचे बदमाश
शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना स्थित कलकत्ता पेट्रोल पंप के संचालक विवेकानन्द सिंह अपने पेट्रोल पंप पर मौजूद थे. एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पर चार बदमाश पहुंचे और उनसे बात करने लगे. इसमें से एक बदमाश ने गाड़ी को पास लाने के लिए कहा. जैसे ही गाड़ी पास आयी तो बदमाश विवेकानन्द को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने की कोशिश की. इस दौरान शोर होने पर पेट्रोल पंप के संचालक को बचाने के लिए कर्मचारी दौड़कर आए. अपने आप को घिरता देख बदमाश मौके से भाग निकले.इसे भी पढ़े-दबंगों ने पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मी को पीटा

वारदात के बाद मामले की सूचना कलकत्ता पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सतीश यादव भी मौके पर पहुंचे. मामले में पेट्रोल पंप मालिक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी और चारों अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित तहरीर शिवपुर पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

विवेकानन्द सिंह का शिवपुर के तरना स्थित बीएचएल के पास कई सालों से कलकत्ता सर्विस फ्यूल सर्विस स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है. उन्होंने कुछ सालों पहले बगल में ही रेस्टोरेंट का संचालन भी शुरू किया था. वो वाराणसी में दर्जनों पेट्रोल पंप के मालिक हैं.
यह भी पढ़े-बदायूं: पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग, ब्लॉक प्रमुख पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details