उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नकली बाल में डिवाइस छिपाकर परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानें कैसे आए गिरफ्त में - परीक्षा देने पहुंचा

वाराणसी में रोहनियां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभ्यर्थी को पकड़ा. इस शातिर तरीके से नकल करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

दो अभ्यार्थी गिरफ्तार
दो अभ्यार्थी गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2021, 5:17 PM IST

वाराणसी :जिले में नीट परीक्षा फर्जीवाड़े (exam fraud) का मामला थमा भी नहीं था कि एक बार फिर सरकारी नौकरी और अन्‍य परीक्षाओं में अभ्यार्थी फर्जीवाड़ा (candidate fraud) करते एक बार फिर पकड़े जाने लगे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को रोहनियां पुलिस ने उपनिरिक्षक नागरिक पुलिस उप्र, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ.प्र. की सीधी भर्ती में चेकिंग के दौरान दो अभ्यार्थियों (two candidates) को पकड़ा है. उनका रोल नं. VA2424244735 नाम वशिष्ठ वर्मा एप्लीकेशन न. SIUP0202255, दूसरा अभ्यर्थी जिसका रोल न. VA242424199066 नाम अमन सिंह पटेल एप्लीकेशन नं. SIUP0083893 पुरुष कटेगरी ओबीसी है.

दोनों की सुबह की पाली में प्रवेश के दौरान एंट्री गेट पर मेटल डिक्टेक्टर (metal detector) से चेकिंग की गई. इस दौरान सिर पर बीप की आवाज आने पर अभ्यर्थी की तलाशी ली गयी तो नकली बाल (WIG) के नीचे इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस (electronic device) लगा मिला. इस शातिर तरीके से नकल करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

इसे भी पढ़ेःपुलिस भर्ती मामला : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड से मांगी जानकारी


अभ्यर्थियों ने पूछताछ में अपना नाम वशिष्ठ वर्मा और अमन सिंह बताया. इस पर अनिल ठाकुर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (National Stock Exchange Information Technology) संस्था के चीफ प्राक्टर द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया. उपनिरीक्षक कमलभूषण राय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा, का. विकास वर्मा ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.


सी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details