वाराणसी:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को वाराणसी में बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हिजाब कांड पर वोटों के तुष्टीकरण के लिए देश को बांटा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े संकट कोविड-19 के प्रकोप से देश को बाहर निकालने का काम किया है. देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद होने के नाते उन्होंने काशी को पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान दी. आस्था के साथ पर्यटन के क्षेत्र में काफी एक नए रूप में सामने आया है. 10 तारीख को आने वाला परिणाम बीजेपी के पक्ष में होगा. पहले चरण के चुनाव में हम पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे.
हिजाब कांड पर अनुराग ठाकुर ने कहा- तुष्टीकरण की राजनीति करना चाहता है विपक्ष - anurag thakur in varanasi
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में कहा कि यूपी के पहले चरण के मतदान ने भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी है. पहले चरण के चुनाव में हम पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाठगबंधन 2017 और 2019 के चुनाव में भी था. आज भले ही प्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे के साथ न हों, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सभी साथ हैं. जहां अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, वहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है. जहां मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ेंगे, वहां सपा अपना कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी. जनता की मदद से इनका पहले भी सफाया भी किया गया था और आगे भी किया जाएगा. कर्नाटक में स्कूली छात्राओं के हिजाब के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं. जनता सब समझती है और ऐसे लोगों को सफल नहीं होने देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप