आग से किसानों की फसलों की सुरक्षा अग्नि सचेतक करेंगे, ये है प्लान - आग से किसानों की फसलों की सुरक्षा
किसानों की फसलों की सुरक्षा अग्नि सचेतक करेंगे. खेत खलिहानों में अब आग लगने पर जल्द काबू पाया जा सकेगा. इससे ना सिर्फ खलिहान को आग से बचाया जा सकेगा, बल्कि किसानों के खून-पसीने की मेहनत भी भस्म होने से बच सकेगी.
![आग से किसानों की फसलों की सुरक्षा अग्नि सचेतक करेंगे, ये है प्लान Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16312834-thumbnail-3x2-image-ashutosh.jpg)
वाराणसी:योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को अग्नि सचेतक के रूप में तैयार कर रही है. वाराणसी में अग्निशमन विभाग से ट्रेनिंग लेने के बाद अब तक 800 अग्नि सचेतक तैयार किये जा चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के जागरूक लोगों को इसके लिए बकायदा प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे आग के विकराल होने के पहले ही उसे नियंत्रित किया जा सके.
चीफ फायर ऑफ़िसर अनिमेष सिंह ने बताया कि वाराणसी में आठ ब्लॉक हैं. प्रत्येक ब्लॉक से 100 लोगों का चयन किया गया है. जिससे 800 अग्नि सचेतक तैयार किये गये हैं. इनको 3 दिन की ट्रेनिंग दी गयी है. प्रशिक्षण के बाद अग्नि सचेतकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि गांव के लोग अब अग्निशमन विभाग के साथ वॉलेंटियर के तौर पर सहयोग करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आग के विकराल रूप लेने से पहले ही उसे रोका जा सके.
अधिकारी के अनुसार हम व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर अग्निशमन सम्बंधित वीडियो भी अग्नि सचेतकों को शेयर करते हैं. जिससे उनका स्किल डेवलप किया जाता रहे और नयी जानकारियां भी उन्हें समय समय पर मिलती रहें. उन्होंने बताया कि ये वॉलेंटियर ग्रामीण क्षेत्र के अन्य लोगों को भी जागरूक रहे हैं. चीफ फायर ऑफिसर ने बताया की ये प्रशिक्षण आगे भी चलता रहेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के और लोग भी प्रशिक्षित हो जाएं.
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल तमाम अन्नदाताओं के खून पसीने की मेहनत से खड़ी फसल आग की भेट चढ़ जाती है, जिससे पूरे साल उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है. अब अग्नि सचेतक ग्रामीण क्षेत्रो के खेत खलिहान में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षित हो जाएंगे, जिससे अन्न के साथ ही अन्नदाताओं की मेहनत भी बचायी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- अगर यूपी में फायर सेफ्टी बिल लागू हो जाता, तो रोके जा सकते थे कई अग्निकांड