उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

IIT BHU में अश्लील डांस पर एक्शन की तैयारी, डायरेक्टर को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

स्वतंत्रता दिवस पर आईआईटी बीएचयू में अश्लील गानों पर डांस के (varanasi iit bhu vulgar dance case) मामले में दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Aug 16, 2022, 2:57 PM IST

वाराणसी:स्वतंत्रता दिवस पर आईआईटी बीएचयू में अश्लील गानों पर डांस के (varanasi iit bhu vulgar dance case) मामले में जांच कमेटी गठित कर दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. आईआईटी बीएचयू के कुल सचिव प्रभारी राजन श्रीवास्तव ने बताया कि निर्देशक ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया है. आईआईटी बीएचयू में स्वतंत्रता दिवस पर जिम खाना ग्राउंड में तिरंगा फहराया गया था. उसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने झंडे के नीचे भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' और 'पल-पल न माने टिंकू जिया' पर डांस किया था. इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रोफेसर्स ने कहा 'यह आजादी का अमृत काल का महोत्सव नहीं, बल्कि अश्लीलता है.

जानकारी देते राजन श्रीवास्तव कुल सचिव प्रभारी आईआईटी बीएचयू

इसे भी पढ़ें-काशी के लाल ने बनाया आर्मी एंटी अटैक सिस्टम यंत्र, घुसपैठियों से करेगा रक्षा

NSUI-BHU के अध्यक्ष राणा रोहित ने कहा कि आजादी के महोत्सव पर कैंपस में अश्लील गानों पर डांस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे. बिड़ला हॉस्टल के शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो बेहद ही घृणास्पद है. हमें आईआईटीयंस से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वहीं, NSUI-BHU यूनिट ने IIT डायरेक्टर को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details