उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन, छात्रों ने दिखाए विमानों के हवाई करतब

इस शो में दुश्मन के खेमे की टोह लेने वाले ड्रोन और दुश्मनों पर हमला करने वाले फाइटर हेलीकॉटर आदि सभी विमानों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई. दर्जन भर से अधिक विमानों ने इस एयर शो में अपने करतब दिखाए.

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन

By

Published : Mar 10, 2019, 10:55 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के IIT बीएचयू की ओर से रविवार को प्रो. वीरभद्र मिश्र की याद में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग अलग IIT विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने 150 विमान मॉडलों की सहायता से लोगों को विमानों के हवाई करतब दिखाए. एक बाद एक हवाई करतबों को देख सभी रोमांचित हुए.

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन

IIT बीएचयू के जिमखाना मैदान रोमांच से भरा रहा. एक के बाद एक छोटे बड़े विमानों, ड्रोन और ग्लाइडर के हवाई करतबों ने बच्चों और बूढों समेत सभी को रोमांचित किया. IIT बीएचयू और बाहर के शहरों से आये भावी इंजीनियरों ने कई तरह के विमानों के संग दूसरे मॉडल मॉडलों के हवाई शो लोगों के सामने प्रस्तुत किये.


IIT बीएचयू के छात्र अनुभव अग्रवाल ने बताया, ' हम एयर कास्टिंग के माध्यम से आने वाले युवकों और यूथ को यह बताना चाहते हैं कि आप भी इसमें आगे बढ़ें, क्योंकि अभी भी भारत में और खासतौर से हमारी तरफ लोग इसमें उठना बढ़ चढ़के हिस्सा नहीं लिया. इसमें फाइटर हेलीकॉप्टर, शहीद ड्रोन कैमरा ड्रोन आधी बहुत सी चीजें प्रस्तुत की गईं'.


प्रो वीरभद्र मिश्र के पुत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विजय नाथ मिश्र ने बताया कि पिता जी हमेशा कहते थे कि इंस्टीट्यूट उसका सर्टिफिकेट है. उनकी याद में इस बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करके छात्र उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. उनको याद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details