उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी में मकान गिरने से हुई 5 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल - वाराणसी का समाचार

वाराणसी में बारिश के चलते गुरुवार को एक मकान गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना कैण्ट थाना इलाके के फुलवरिया इलाके का है.

मकान गिरने से हुई 5 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल
मकान गिरने से हुई 5 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल

By

Published : May 20, 2021, 1:37 PM IST

वाराणसीः जिले के कैण्ट थाना क्षेत्र में लगातार बारिश की वजह से गुरुवार को एक मकान गिर गया. जिसमें परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पांच साल के बच्चे की मौत हो गई.

5 साल के बच्चे की मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना में घायल होने वालों में सुजीत, बबिता, सौरभ हैं, जबकि 5 साल के राज की मौत हो गई. इसके अलावा एक 5 महीने का बच्चा भी चोटिल हुआ है. जिसकी हालत सही है और वो परिजनों के पास ही है. वहीं मौके पर प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश सिंह, चौकी प्रभारी फुलवरिया अजय पाल फोर्स के साथ पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- मकान के मलबे में दबने से मां और 3 बच्चों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

बारिश में जमींदोज हुआ मकान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात से ही तेज बारिश हो रही थी. एकाएक भोर में मकान ढह गया. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और घायलों को मलबे से निकालने में जुट गए. इसके बाद कैण्ट थाने की पुलिस को जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details