वाराणसी: 7 मार्च को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया का तीसरा दिन था. 10 फरवरी से शुरु हुए नामांकन के क्रम में पहले और दूसरे दिन सिर्फ दो निर्दल प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. 12 और 13 फरवरी को अवकाश की वजह से नामांकन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी, लेकिन आज एक बार फिर से नामांकन के लिए जब कार्यालय खुला तो अचानक से नामांकन करने वालों की जैसे बाढ़ सी आ गई. सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक वाराणसी में अलग-अलग विधानसभा से कुल 23 प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है, यानी अब तक वाराणसी में कुल 25 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिनमें से 23 सोमवार को दाखिल किए गए हैं.
वाराणसी में आज नामांकन की प्रक्रिया के तहत वाराणसी शहर दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी, शहर उत्तरी से रविंद्र जायसवाल, शिवपुर विधानसभा से अनिल राजभर, कैंट विधानसभा से सौरभ श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल किया है. जबकि आम आदमी पार्टी से शहर दक्षिणी विधानसभा से अजीत सिंह और उत्तरी विधानसभा से डॉ आशीष जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से दक्षिणी विधानसभा से किशन दिक्षित शिवपुर विधानसभा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर शहीद बहुजन समाज पार्टी के रवि मौर्या ने भी नामांकन दाखिल किया है.
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी में दाखिल किए गए नामांकन के क्रम में पिंडरा विधानसभा से 6, अजगरा विधानसभा से 1, शिवपुर विधानसभा से 3, रोहनिया विधानसभा से 3, उत्तरी विधानसभा से 3, दक्षिणी विधानसभा से 4, कैंट विधानसभा से 1 और सेवापुरी विधानसभा से 2 नामांकन के साथ कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
अलग-अलग विधानसभाओं में दाखिल किए गए नामांकन के क्रम में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से भले ही सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई हो, लेकिन 2 दिन बचे होने के बाद भी अब तक सपा में कैंट और उत्तरी विधानसभा से सपा ने किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. भारतीय जनता पार्टी ने भी रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा से अब तक कोई प्रत्याशी कन्फर्म नहीं किया है. यह दोनों सीटें बीजेपी अपना दल के पाले में दे चुकी है. शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वाराणसी की दक्षिणी उत्तरी कैंट शिवपुर अजगरा पिंडरा विधानसभा से प्रत्याशियों की घोषणा तो हो चुकी है लेकिन 2 सीटें अब तक प्रत्याशियों का इंतजार कर रही हैं. अब नामांकन को सिर्फ 16 और 17 अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं. कल छुट्टी होने की वजह से नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी.
इसे भी पढ़ेंःनामांकन के दौरान हुआ बवाल, भारी फोर्स के साथ पहुंचे आलाधिकारी
दूसरी ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी शायद इन चुनावों में महिलाओं को टिकट देने के मामले में अपने विपक्षी पार्टियों से पीछे हो लेकिन बीजेपी के गढ़ यानी यह मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक महिला बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों को सीधी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी. मौका था पिंडरा विधानसभा सीट से नामांकन का वाराणसी के पिंडरा इलाके की रहने वाली खुशबू विकास पांडेय जब कचहरी में नामांकन के लिए पहुंची तो, उसने अपनी 10 साल की बेटी इच्छा पांडे का हाथ पकड़ रखा था. बच्ची को साथ लेकर माला पहने आगे बढ़ रही खुशबू को देखकर हर किसी के मन में यह सवाल जरुर आ रहा था कि आखिर में महिला अपनी बेटी को साथ लेकर चल रही है, लेकिन जब हमने उनके पति से बातचीत की तो उन्होंने खुलकर कहा बेटियां सुरक्षित नहीं है, इसलिए घर पर छोड़ा नहीं जा सकता यही वजह है कि खुशबू अपनी बेटी को अपने साथ लेकर आई है.
नामांकन के तीसरे दिन में बड़ी संख्या में अलग-अलग दलों के लोग नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के 5 विधानसभा के प्रत्याशियों के अलावा आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी भी नामांकन के लिए पहुंचे. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी विधानसभा का प्रत्याशी कामेश्वर दीक्षित उर्फ किशन नामांकन के तरीके को लेकर चर्चा में बना हुआ है.