वाराणसी : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को 1,597 संक्रमित मरीज पाए गए. इसके साथ ही 10 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई. इन दिनों वाराणसी के आंकड़े को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि शहर का हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है.
24 घंटे में मिले 1597 मरीज, 10 की मौत - वाराणसी कोरोना अपडेट
वाराणसी जिले में 1,597 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि संक्रमण के कारण 10 मरीजों की मौत हो गई है.
एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार के नजदीक
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रविवार को वाराणसी जिले में 1,597 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही संक्रमण के कारण 10 मरीजों की जान भी गई है. अभी तक शहर में 437 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 14,975 है. उन्होंने बताया कि रविवार को 1,150 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मंगवाए गए 10 हाइपो कैनुला मशीन
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 10 हाइपो कैनुला मशीन मंगाई है. कमिश्नर ने बताया कि पांच मशीन दीनदयाल अस्पताल व पांच बीएलडब्ल्यू चिकित्सालय में मंगलवार तक इंस्टॉल कर दिए जाएंगे. यह सभी 10 हाइपो कैनुला मशीन लग जाने से कोरोना मरीज के इलाज में गुणात्मक सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि के सातवें दिन करें मां काली की आराधना, मिलेगी तंत्र साधना में सफलता