सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र निवासी सुनील ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. आठवीं पास सुनील ने पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण का आविष्कार किया है. इस आविष्कार को देखकर हर कोई सुनील की तारीफ कर रहा है. सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी मदद ने मिलने से सुनील हताश है.
आठवीं पास सुनील जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान के मजरा याकूबपुर निवासी है. सुनील का पूरा परिवार मजदूरी पर आश्रित है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह सिर्फ कक्षा 8 तक ही पढ़ पाया है. सुनील के पास न तो कोई इलेक्ट्रॉनिक वर्ग की डिग्री है न ही टेक्निकल का डिप्लोमा, लेकिन सुनील ने काफी प्रयासों के बाद पानी के प्रेशर से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण बनाया है.
पानी के प्रेशर से चलता है उपकरण
सुनील द्वारा बनाया गया यह यंत्र पानी के टैंक से जैसे ही पानी का प्रेशर चलता है तो वह बनाये गए उपकरण के सहयोग से बिजली उत्पन्न करता है. सुनील ने यह खास उपकरण अपने हाथों से बनाया है. सुनील के घर पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता को उसने यह सारी क्रियाविधि करके दिखलाई. इस क्रिया विधि से बिजली संयंत्र और पंखा भी चलता है.