उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा - people created uproar at ration dealer shop

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में राशन न मिलने से नाराज लोगों ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं लॉकडाउन बढ़ने से उनके सामने खाने की समस्या बढ़ गई है.

etv bharat
राशन डीलर की दुकान पर एकत्रित लोग.

By

Published : Apr 15, 2020, 7:48 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना सरसावा क्षेत्र अंतर्गत गांव में लोगों ने राशन न मिलने से नाराज होकर राशन डीलर की दुकान पर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि कई बार आवेदन करने के बाद भी आज तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके चलते उन्हें राशन नहीं मिलता है. इस दौरान राशन लेने पहुंचे लोग राशन डीलर की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे.

जानकारी देते राशन लेने पहुंचे लोग.

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था. इसके बाद 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. लॉकडाउन बढ़ने से लोगों के सामने अब खाने की समस्या और भी बढ़ गई है. सरकार की ओर से गरीब परिवारों को राशन भी दिया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके राशन कार्ड ही नहीं है.

लोगों को नहीं मिल रहा राशन
एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी गरीब परिवारों को राशन देने की बात कर रहे हैं तो दूसरी कुछ गरीब परिवार ऐसे भी हैं, जिनके पास न तो राशन कार्ड है और न ही खाने को राशन, तो अब वह गरीब परिवार ऐसे में अपने बच्चों और अपना पेट कैसे भरें.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना से 11 लोगों की मौत, मौतों का ऑडिट कराएगी सरकार

हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर उनको राशन नहीं दे रहा है. साथ ही कुछ लोगों का आरोप है कि आज तक उनका राशन कार्ड ही नहीं बना है. बिना राशन कार्ड के उन्हें राशन नहीं दिया जाता है, जिसके कारण वह भूखे रहने के लिए मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details