सहारनपुर: जिले के ताहरपुर गांव के जंगल में जब ग्रामीण घूम रहे थे तभी उन्हें कुछ आहट सुनाई दी. ग्रामीणों ने जब नजदीक जाकर देखा तो वहां एक तेंदुए की तरह का जानवर नजर आया. ग्रामीणों ने जानवर का पीछा कर उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी.
सहारनपुर: ग्रामीणों ने पकड़ा नई प्रजाति का जानवर, कई लोग हुए घायल - यूपी न्यूज
सहारनपुर के एक गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक अजीब तरह का जानवर जंगलों में घूमते देखा. ग्रामीणों ने मुश्किल से जानवर को पकड़कर कैद किया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने पकड़ा गया जानवर सौंप दिया. विभाग की टीम ने इस जानवर को जंगल में छोड़ दिया.
तेंदुए जैसी शक्ल के जानवर को पकड़ते वक्त कई ग्रामीण घायल भी हो गए और बमुश्किल इसे पकड़ा गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और उस जानवर को देखा. वन विभाग की टीम ने बताया कि यह तेंदुआ नहीं है. यह अलग प्रजाति का एक जानवर है जो कि प्राय जंगलों में देखा जाता है. वन विभाग के अनुसार यह जानवर फिशिंग कैट प्रजाति का है. उसका यह एक छोटा बच्चा है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से उस जानवर को अपने कब्जे में लिया और उसे जंगल में दूर ले जाकर छोड़ दिया.