उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: आज रात 10 बजे से रहेगा दो दिन लॉकडाउन - सहारनपुर

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. आज शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर सहारनपुर में भी तैयारियां कर ली गई हैं. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

saharanpur news
दो दिवसीय सम्पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Jul 10, 2020, 9:20 PM IST

सहारनपुर : पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर प्रदेश सरकार ने दो दिवसीय लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. आज शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां की हैं. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जहां स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं, वहीं जनपदवासियों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की है.

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, जिसके चलते राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है कि आज रात 10 बजे से लेकर कल और परसों दो दिन पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं में लगे हुए जो हमारे अधिकारी और कर्मचारी को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे गतिविधियां अनलॉक की जा रही हैं, कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही भी देखी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने सभी लोगों से स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के पालन के लिए अपील की है, उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेसिंग और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलाने वालों से कड़ाई के साथ निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं.

स्वास्थ्य विभाग को भी विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए सर्विलांस की टीम को रैंडम टेस्ट के लिए लगाया गया है. इस वक्त जिले भर में 13 सौ से ज्यादा सर्विलांस टीमें पूरे जनपद में कार्य कर रही हैं. जिले में बुखार, खांसी, नजला, सांस आदि बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और कोरोना संक्रमण के लक्षण मरीज में मिलने पर उनको जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट कराकर इलाज किया जाए. अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसको जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी जिलों और राज्यों से लौटने वाले लोगों पर सतर्कता निगरानी समितियां निगरानी रखे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों की जांच कर रही है.

जिले में कुल 512 पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 112 एक्टिव केस हैं. हालांकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details