सहारनपुर. दो दिन से लगातार शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर हैं. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. बादशाहीबाग में सोमवार को उफनाई नदी को पार कर रहा ट्रैक्टर तेज बहाव में फंस गया (driver trapped in high flow river). इस बीच ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बचा लिया जबकि ट्रैक्टर नदी के तेज बहाव में बह गया.
सहारनपुर में उफनाई नदी पार कर रहा ट्रैक्टर बहा, चालक सुरक्षित
शिवालिक पहाड़ियों में हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं. बादशाहीबाग में उफनाई नदी पार करते हुए एक ट्रैक्टर बीच जलधारा में फंस गया. चालक को ग्रामीणों ने बचा लिया, वहीं ट्रैक्टर नदी में बह गया.
तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर ट्राली के साथ फंसा चालक