उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का समापन, विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग - साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तीन दिवसीय साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप का समापन हो गया. कराटे चैंपियनशिप में भारत के साथ-साथ श्रीलंका, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का समापन.

By

Published : Oct 14, 2019, 10:27 AM IST

सहारनपुर: भारत कराटे चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. तीन दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 11 अक्टूबर को किया गया था, जिसमें भारत के साथ-साथ नेपाल, भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. रविवार को इस कराटे चैंपियनशिप का समापन हो गया.

साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में कई खिलाड़ियों ने लिया भाग.

विजेताओं को मेडल देकर किया सम्मानित
यह चैंपियनशिप ऑल भारत कराटे डू फेडरेशन के तत्वधान में आयोजित की गई जो कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है, जिसमें भारत प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर नेपाल और तृतीय स्थान पर भूटान रहा. भारत से विभिन्न किलोग्राम में विजेता रहे. इनमें सोनिया को गोल्ड मेडल, राधिका सिंह वर्मा को सिल्वर मेडल, उत्कर्ष को गोल्ड मेडल, अभिषेक को गोल्ड मेडल, राजेश को सिल्वर मेडल, गोरी कश्यप को गोल्ड मेडल, अमन को सिल्वर मेडल मिला.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शहद से भरा ट्रक बना आग का गोला

चैंपियनशिप में टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर संदीप मोघा, टेक्निकल डायरेक्टर विंग चुन कुंग-फू ग्रैंडमास्टर राजेश आर्य, रिमाउंड डिपो आर्मी कोच निशांत गुप्ता, नेपाल कोच राम कुमार थापा, भूटान कोच ययोन जैन, बांग्लादेश कोच यंग, श्रीलंका कोच चित्तूर रंग आदि देशों और भारत के कोच उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-शिक्षक पढ़ाने में सरल से सरल भाषा का करें प्रयोग: डॉ. मुरली मनोहर जोशी

परिजनों से की बच्चों को कराटे सिखाने की अपील
तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में भारत आये नेपाल कोच का कहना है कि भारत में यह पहली एशिया कराटे चैंपियनशिप है, जिसमें अलग-अलग देशों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया है. इस चैंपियनशिप में से 50-60 मेडल भारत के बच्चों ने भी जीते हैं. उन्होंने बच्चों के पेरेंट्स से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को कराटे सिखाएं, जिससे कि बच्चे आगे चल कर इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में जाकर अपने देश का नाम रोशन करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details