सहारनपुर:शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर फिर मां के जयकारों से गूंजने लगा है. कोरोना काल के कारण प्रशासनिक गाइडलाइंस के चलते लगे लॉकडाउन में मंदिर बन्द कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है. मंदिर व्यवस्थापकों की ओर से कोविड-19 नियमों के तहत दर्शन कराए जा रहे हैं.
मंदिर में श्रद्धालु करेंगे दर्शन
दरअसल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा की सीमा से सटे सहारनपुर की बेहट तहसील इलाके की शिवालिक पहाड़ियों के बीच 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी का मंदिर है. यहां वैसे तो रोजाना हजारों की संख्या में मां के भक्त पहुंचते हैं. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनों पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन खुलते ही मंदिर व्यवस्थापकों की ओर से मंदिर को दर्शनार्थ खोल दिया गया है. सोमवार सुबह 7 बजे से शुक्रवार शाम 7 बजे तक मंदिर दर्शनार्थ के लिए खोला गया है. कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा रविवार व शनिवार को मंदिर की विशेष साफ-सफाई और सैनिटाइज कराया गया.
मंदिर व्यवस्थापक ने दी जानकारी