उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, पुलिस हर पहलू से कर रही पड़ताल - सहारनपुर समाचार हिंदी में

सहारनपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है.

saharanpur news in hindi
saharanpur news in hindi

By

Published : Dec 29, 2021, 5:11 PM IST

सहारनपुर: थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र के ब्रज विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्रॉपर्टी डीलर का अपने सगे भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. वो एक दैनिक अखबार में भी काम करते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार


ब्रज विहार में प्रॉपर्टी डीलर अपने परिवार के साथ रह रहा था. पत्नी से मतभेद होने के कारण घर में रोज झगड़े होते रहते थे. वो अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते थे. सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि उनका अपने सगे भाई से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था.

बुधवार की सुबह घर में उनका बेटा मौजूद था. कमरे से गोली की आवाज आई, तो बेटा कमरे की तरफ दौड़ा. उसने देखा कि पिता बेड पर लहूलुहान पड़े थे. इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को सूचना दी. सूचना मिलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से वो रिवाल्वर भी बरामद कर ली है, जिससे प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की थी.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी से महिला कार्यकर्ता हुई घायल

सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर के रिश्तेदारों ने बताया कि बड़े भाई से सम्पत्ति को लेकर विवाद के कारण मारपीट भी हुई थी. इसके बाद से वो काफी डिप्रेशन में चल रहा था. इसी डिप्रेशन के चलते मनोज ने बुधवार को आत्महत्या कर ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details