सहारनपुर: थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र के ब्रज विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्रॉपर्टी डीलर का अपने सगे भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. वो एक दैनिक अखबार में भी काम करते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ब्रज विहार में प्रॉपर्टी डीलर अपने परिवार के साथ रह रहा था. पत्नी से मतभेद होने के कारण घर में रोज झगड़े होते रहते थे. वो अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते थे. सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि उनका अपने सगे भाई से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था.
बुधवार की सुबह घर में उनका बेटा मौजूद था. कमरे से गोली की आवाज आई, तो बेटा कमरे की तरफ दौड़ा. उसने देखा कि पिता बेड पर लहूलुहान पड़े थे. इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को सूचना दी. सूचना मिलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से वो रिवाल्वर भी बरामद कर ली है, जिससे प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की थी.