उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर: साप्ताहिक लॉकडाउन का प्रशासन ने कराया सख्ती से पालन - सहारनपुर प्रशासन ने कराया लॉकडाउन पालन

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. प्रशासन के इस आदेश का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा गया. साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों से भी जुर्माना वसूला और सख्त हिदायत दी गई.

SAHARANPUR NEWS
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के कटे चालान

By

Published : Jun 21, 2020, 1:23 PM IST

सहारनपुर:जनपद में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने नगर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया. बिना मेडिकल इमरजेंसी के जो लोग बाहर निकले उन लोगों का चालान भी काटा गया तथा सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया.

जिले में कोरोना वायरस के बढ़े संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रविवार को जनपद में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके अनुसार केवल मेडिकल इमरजेंसी में ही लोगों को घर बाहर निकलने की छूट है. ऐसे में देवबन्द नगर में उपजिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ नगर के जीटी रोड पर बिना मेडिकल इमरजेंसी के ही घूम रहे लोगों के चालान काटे तथा उनसे जुर्माना वसूला.

इस दौरान जो लोग बिना मास्क के मिले उनसे भी जुर्माना वसूला गया तथा सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया. उपजिलाधिकारी ने बताया कि अगले आदेशों तक प्रत्येक रविवार को इसी तरह से नगर में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल इमरजेंसी के बाहर नहीं निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details