सहारनपुर :जिले के थाना देवबन्द इलाके में उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क तेज बारिश के कारण धंस गई. सड़क धंसने से उस इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सड़क टूट कर दो हिस्सों में बंट गई जिससे रुड़की को जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया. इस दौरान यहां से कोई सवारी गाड़ी या बस नहीं गुजरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
सहारनपुर: तेज बारिश के कारण धंसी सड़क, आवागमन बाधित - भारी बारिश से धंसी सड़क
सहारनपुर जिले के थाना देवबन्द इलाके में उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क तेज बारिश के कारण धंस गई. जिससे आवागमन बाधित हो गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक टैंकर का पिछला पहिया जमीन में धंस गया. हालांकि गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ.
तेज बारिश से धंसी सड़क
वहां से गुजरने वाले टैंकर का पिछला पहिया जमीन में धंस गया. यहां करीब 10 फ़ीट लंबी सड़क धंस गई है. किसी तरह चालक ने गाड़ी को नियंत्रित किया जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान कोई सवारी वाहन, बस या अन्य गाड़ी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.