सहारनपुर: सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस ने ट्विटर पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेलवे में कर्मचारी अनिरूद्ध कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अभियुक्त ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्विटर पर न सिर्फ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपशब्द कहे थे. मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर यह कार्यवाई की गई है.
CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार - making objectionable remarks against CM Yogi
सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस ने ट्विटर पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त ने सीएम के खिलाफ ट्विटर पर न सिर्फ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपशब्द कहे थे.
रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार
आपको बता दें कि, अनिरूद्ध कुमार नाम शख्स रेलवे विभाग में कर्मचारी है. उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो पोस्ट किया था. सीएम पर हुई आपत्तिजनक टिपण्णी की शिकायत पुलिस को मिली तो थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.